जैसे की आप सब जानते है की अभी हाल ही में अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन्स चल रहे है जिसमे मुकेश अम्बानी ने गुजरात के जामनगर में तीन दिन का फंक्शन आयोजित किया था. इस फंक्शन में उन्होंने देश और विदेश के सभी बड़े से बड़े सितारों को बुलाया जिसमे सभी ने अपना फैंटास्टिक परफॉरमेंस दी और सबने मिलकर बहुत अच्छी मेमोरीज क्रिएट की.
वैसे तो अब गुजरात के जामनगर में चल रहा प्री वेडिंग इवेंट अब ख़तम हो चूका है. अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट का ये फंशन तीन दिन का था जिसमे बड़े बड़े सितारों ने अपना ख़ास प्रदर्शन दिखाया। इस फंक्शन में दुनिया भर के फेमस स्टार्टस ने शिरकत की थी और अपनी रंगीन परफॉरमेंस दी। अब आपको बता देते है किसने कैसे परफॉर्म किया , सबसे पहल बात करते है खांस की सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान ने मिलकर नाटू नाटू पर डांस किया। वही रणवीर सिंह और दीपिका ने मिलकर भी लोगो का दिल जीता। आइये बताते है आपको इन खास पांच सेलिब्रिटीज के बारे में जिन्होंने बहुत अच्छा परफॉर्म किया।
तीनों खान ने मिलकर दिखाया कमाल
जैसे की आप सभी जानते है की सभी सितारे एक साथ बहुत कम ही मिल पाते है. यहाँ हम बात कर रह है खांस की सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान. अनंत अम्बानी के इन फंक्शन्स में तीनो खान ने मिलकर कमाल का परफॉर्म किया। उन तीनो ने मिल कर नाटू नाटू पर डांस किया और लोगो ने उनके इस वीडियो की बहुत तारीफ़ भी की है.
जलवे दिखाए रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने
जी हाँ, ये बात तो आपने सुनी ही होगी की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कुछ टाइम बाद माँ-बाप बनने को है. ये बात उन्होंने सोशल मीडिया के थ्रू अपने फैंस को बताई थी जिसमे उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी. अब वो अनंत अम्बानी के फंक्शन में ुजूद थे जिसमे दोनों ने धांसू परफॉर्मन्स दी और बहुत सुर्खियां बटोरी। उनका वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ जिसे लोगो ने काफी पसंद किया।
इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने दी परफॉर्मेंस
रिहाना की पेरफ़ोर्मनस तो सभी ने देखी ही होगी की कैसे एक ही दिन में उन्होंने लोगो का ध्यान अपनी तरफ किस तरह खेंचा। वैसे तो रिहाना अपना बोरिया बिस्तर लेकर तीन दिन के लिए ही आयी थी परन्तु ये उन्हें एक ही दिन में परफॉर्म करके वापस जाना पढ़ा। रिहाना ने बॉलीवुड के कई सितारों के साथ डांस भी की जिसके वीडियोस भी नेट पर वायरल हो चुके है.
दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर ने किया साथ डांस
हम बात कर रहे है नवाब की बेगम करीना कपूर जिन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ मिलकर एक धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस परफॉरमेंस में दिलजीत ने स्टेज पर सिंगिंग की थी और कपूर सिस्टर्स ने मिलकर अपना बेहतरीन डांस परफॉर्म किया। दिलजीत ने प्रॉपर पटोला गाना गाय और करीना कपूर ने उसपर डांस किया जो की दर्शको को बेहद पसंद आया और उसकी लोगो ने तारीफ़ भी की है. चलिए अब आपको ये भी बता देते है की ये तो अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग थी लेकिन अब उनकी शादी 12 जुलाई 2024 को होने को है.